'फ्यूजन कॉन्डम्स' के एमडी शंदीप शाह ने कहा, 'शाकाहारी लोगों को पता नहीं होगा कि कॉन्डम में दूध का अंश होता है। फ्यूजन कॉन्डम्स लोगों को सुरक्षित सेक्स के बारे में जागरुक करना चाहती है।'
शाह ने कहा, 'आंकड़ों से पता चलता है कि किशोर गर्भावस्था एकबार फिर जोर पकड़ रही है। हमें लगता है कि इसे काबू करने के लिए गर्भनिरोधकों को और आसानी से उपलब्ध कराना चाहिए।'
गौरतलब है कि ब्रिटेन में करीब 30 लाख शाकाहारी और 1,80,000 वेजंस रहते हैं। वेजंस वे लोग हैं जो खाने-पीने, पहनने अथवा किसी और काम के लिए जानवरों के इस्तेमाल से बनी चीजों का इस्तेमाल नहीं करते।
0 comments:
Post a Comment