pradeep
वार्ता
नई दिल्ली, शनिवार, अगस्त 15, 2009

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में फैले स्वाइन फ्लू से डरने और घबराने की जरूरत नहीं है।
डॉ. सिंह ने 63वें स्वतंत्रता दिवस पर ऐतिहासिक लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि देश के कुछ हिस्से इस बीमारी से परेशान हैं लेकिन हालात ऐसे नहीं है कि डर और घबराहट की वजह से रोजमर्रा के काम रुक जाएं। उन्होंने देशवासियों को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर इस बीमारी से निपटने के लिए हर जरूरी कोशिश करती रहेगी।


स्वाइन फ्लू के लिए नए दिशा-निर्देश जारी
वार्ता pradeep
नई दिल्ली, शनिवार, अगस्त 15, 2009
देश में स्वाइन फ्लू पर नियंत्रण पाने और विभिन्न विभागों द्वारा इसकी रोकथाम के लिए किए गए उपायों की समीक्षा करने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलामी नबी आजाद की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा अन्य एजेंसियों द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार दिशा-निर्देश जारी किए गए।
इस बैठक में सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों, विभिन्न संगठनों के विशेषज्ञों, स्वास्थ्य मंत्रालय और स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। पांच घंटे से अधिक चली इस बैठक में देश में स्वाइन फ्लू को रोकने और उसके नियंत्रण के लिए इस बीमारी को तीन श्रेणियों में बांटा गया है।
शुरुआत में फ्लू जैसे संदिग्ध लक्षण वाले व्यक्तियों की जांच सरकारी अथवा निजी अस्पतालों में करने की बात कही गई है।


0 comments:

Post a Comment

top