इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने संसद में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जजों को अवैध तरीके से बर्खास्त किए जाने के

मामले में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ मामला भले ही दायर किया गया हो लेकिन उन पर मुकदमा कभी नहीं चलाया जा सकता।

गिलानी ने नैशनल एसेंबली में बुधवार को कहा कि पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने जिस समझौते के तहत पिछले साल पद से इस्तीफा दिया था, उसके अनुसार उनके खिलाफ मुकदमा नहीं चलाया जा सकता।

गिलानी ने कहा, ''हमें वही करना चाहिए, जो किया जा सके। इसके साथ ही गिलानी ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) से आग्रह किया कि मुशर्रफ पर मुकदमा चलाने के मुद्दे पर वह राजनीति न करें।

गिलानी के कहने का मतलब साफ था कि मुशर्रफ के खिलाफ मुकदमा तभी चलाया जा सकता है, जब इस मुद्दे पर संसद में सहमति बन जाए। लेकिन इस बात का साफ संकेत है कि जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई) जैसी धार्मिक पार्टियां इस मुद्दे पर सहमत नहीं होने वालीं।

0 comments:

Post a Comment

top