नईदिल्ली/मुंबई. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर मेरे बाल सखा हैं। हमने सुनहरा समय साथ निकाला है। मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है। मैं जल्दी ही सचिन से मिल कर अपना पक्ष रखूंगा।यह बात पूर्व टेस्ट क्रिकेटर विनोद कांबली ने कही। उन्होंने कहा कि रियलिटी शो ‘सच का सामना’ में उन्होंने सचिन के बारे में ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे उन्हें दुख पहुंचे। सचिन ने हमेशा मेरी मदद की है और अभी भी हमारे बीच गहरा रिश्ता है। कांबली के अनुसार मीडिया ने यह प्रचारित कर सनसनी फैलाई कि कांबली के गिरते कैरियर को सचिन का सहारा नहीं मिला।उल्लेखनीय है कि कांबली टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड व जिम्बाव्बे के खिलाफ दोहरा शतक लगा चुके हैं तथा श्रीलंका के खिलाफ भी दो बार शतकीय प्रहार करने में कामयाब रहें हैं। उन्होंने 23 साल की उम्र में 1995 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट खेला था। वैसे उन्हें प्रतिभावान लेकिन लापरवाह खिलाड़ी माना जाता था।यही कारण रहा कि उनका कैरियर समय से पहले खत्म हो गया। वे वनडे इंटरनेशनल मैच 2000 तक खेले। वनडे में भी उन्होंने दो शतक लगा चुके हैं।
रंगभेद का आरोप
रियलिटी शो के बारे में बताया जाता है कि शो के पॉलीग्रैफिक टेस्ट के दौरान कांबली ने सचिन के बारे में नकारात्मक बातें कहीं। उन्होंने बीसीसीआई पर भी आरोप लगाया कि अश्वेत होने के कारण उनकी उपेक्षा की गई। वैसे बीसीसीआई के मीडिया प्रभारी राजीव शुक्ला ने कांबली के कथन का खंडन किया है।
टीआरपी का फंडा तो नहीं
कांबली ने पहले सचिन की आलोचना की और बाद में खंडन कर दिया। क्या रियलिटी शो के प्रचार का यह नया तरीका है ताकि उस शो की टीआरपी में वृद्धि हो।
0 comments:
Post a Comment